रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर (Reliance Infrastructure) का शेयर 2.26% उछला

रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर के निदेशक बोर्ड ने रिलायंस इन्फ्रा और रिलायंस इलेक्ट्रिक जेनरेशन ऐंड सप्लाई (Reliance Electric Generation and Supply) के शेयरधारकों और लेनदारों के बीच व्यवस्था की योजना को मंजूरी दे दी है।

यह योजना जरूरी मंजूरियों के मिलने पर लागू होगी। बीएसई में रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर का शेयर 497.00 रुपये के बुधवार के बंद स्तर की तुलना में आज गुरुवार को बढ़त के साथ 508.00 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान कंपनी का शेयर भाव 4% से ज्यादा बढ़ कर 518.80 रुपये के उच्च स्तर तक गया। कारोबार समाप्ति के समय रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर (Reliance Infrastructure) के शेयर में 11.25 रुपये (2.26%) की बढ़त के साथ 508.25 रुपये पर सौदे हो रहे थे। (शेयर मंथन, 17 मार्च, 2016)