यिप्पी नूडल्स (Yippee Noodles) की बिक्री बढ़ने और इसकी बाजार हिस्सेदारी सुधरने की खबर के बीच आज आईटीसी (ITC) के शेयर में मजबूती दिख रही है।
रविवार को एक समाचार एजेंसी ने आईटीसी (ITC) के कार्यकारी निदेशक संजीव पुरी के हवाले से खबर दी थी कि यिप्पी नूडल्स की बाजार हिस्सेदारी बढ़ कर 30-40% तक हो गयी है, जबकि मैग्गी विवाद सामने आने के समय यह गिर कर 20% रह गयी थी।
आईटीसी का शेयर बीएसई में शुक्रवार के बंद स्तर 325.00 रुपये के मुकाबले आज सोमवार को मामूली बढ़त के साथ 326.10 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान करीब दस बजे यह 336 रुपये के उच्च स्तर तक गया। दोपहर तीन बजे यह शेयर 7.05 रुपये (2.17%) की बढ़त के साथ 332.05 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 21 मार्च 2016)