एसकेएस माइक्रोफाइनेंस (SKS Microfinance) का सातवाँ प्रतिभूतिकरण पूरा

sks microfinanceगैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी एसकेएस माइक्रोफाइनेंस (SKS Microfinance) ने वर्तमान वित्त वर्ष में प्रतिभूतिकरण का सातवाँ लेन-देन पूरा कर लिया है, जिसका मूल्य 538.11 करोड़ रुपये है।

अब तक ऐसे सात लेन-देन से कंपनी ने वर्तमान वित्त वर्ष में कुल 2,319.93 करोड़ रुपये का प्रतिभूतिकरण किया है। एक प्रमुख रेटिंग एजेंसी ने इन प्रतिभूतियों को एए (एसओ) रेटिंग दी है। यह रेटिंग ऋण प्रपत्र पर कम जोखिम होना दर्शाती है। इसके साथ ही कंपनी के शेयर में भी मजबूती आयी है।
बीएसई में एसकेएस माइक्रोफाइनेंस का शेयर शुक्रवार के बंद स्तर 524.20 रुपये की तुलना में आज सोमवार को बढ़त के साथ 532.00 रुपये पर खुला। अंत में यह 9.80 रुपये (1.87%) की बढ़त के साथ 534.00 रुपये पर बंद हुआ है। (शेयर मंथन, 21 मार्च 2016)