एम्फैसिस (Mphasis) का शेयर भाव 7% लुढ़का

mphasisबाजार में ऐसी अटकलें हैं कि अमेरिकी कंपनी ब्लैकस्टोन ग्रुप (Blackstone Group), भारतीय आईटी कंपनी एम्फैसिस में हेवलेट-पैकर्ड यानी एचपी (HP) की 60.4% हिस्सेदारी भारी छूट पर खरीद सकती है।

इन अटकलों के बीच एचपी की सहायक कंपनी एम्फैसिस (Mphasis) का शेयर भाव आज 7% तक लुढ़क गया। बीएसई में एम्फैसिस का शेयर शुक्रवार के बंद स्तर 490.80 रुपये के मुकाबले आज सोमवार को कमजोरी के साथ 477.00 रुपये पर खुला। यही इसका दिन का उच्च स्तर भी रहा। कारोबार के दौरान यह 448.65 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। सत्र पूरा होने के समय इसका शेयर 34.35 रुपये (7.00%) की गिरावट के साथ 456.45 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 21 मार्च 2016)