पीएनसी इन्फ्राटेक के पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी पीएनसी रायबरेली को रायबरेली-जौनपुर बीओटी परियोजना के लिए
3 महीने पहले ही व्यावसायिक संचालन तारीख़ (सीओडी) मिल गया है। यह परियोजना तय समय से तीन महीने पहले यानी 27 फरवरी 2016 को पूरी हो चुकी है। इस परियोजना के साथ कंपनी के पोर्टफोलियों में 7 बीओटी और ओएमटी परियोजनाओं का परिचालन हुआ है।
बीएसई में दोपहर करीब 2.20 बजे पीएनसी इन्फ्राटेक के शेयर 15.40 रुपये या 3.17% की मजबूती के साथ 500.70 रुपये पर चल रहा है। कारोबार के दौरान यह शेयर 510.30 रुपये तक ऊपर चढ़ा और नीचे की ओर यह 485 रुपये तक फिसला। यह शेयर मंगलवार 485.30 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज बुधवार को 488.40 रुपये पर खुला। कंपनी का मौजूदा बाजार पूंजीकरण 2489.97 करोड़ रुपये है। वर्तमान में यह शेयर 100 डीएमए (DMA) के नीचे कारोबार कर रहा है। (शेयर मंथन, 23 मार्च 2016)