टाटा स्टील (Tata Steel) ने स्कॉटलैंड में अपने दो इस्पात संयंत्र (Steel Plant) वहाँ की सरकार को बेचने का फैसला किया है।
स्कॉटलैंड सरकार बाद में इन संयंत्रों को धातु क्षेत्र के अंतरराष्ट्रीय समूह लिबर्टी हाउस को बेच देगी। दूसरी ओर टाटा स्टील ग्लास्गो के दक्षिण में स्थित मदरवैल और कैंबसलैंग में स्थित प्लेट मिलें खरीदेगी। टाटा स्टील पर इस समय लागत घटाने का दबाव है, क्योंकि यूरोप में इस्पात की कीमतें लगातार घट रही हैं। कंपनी ने फरवरी में ही संकेत दिया था कि वह ब्रिटेन में 1000 से अधिक कर्मचारियों की छँटनी करने जा रही है।
बीएसई में टाटा स्टील का शेयर बुधवार 23 मार्च को 7.15 रुपये (2.31%) की मजबूती के साथ 316.6 रुपये पर बंद हुआ था। यह 6 मई 2015 को 384.2 रुपये के 52 हफ्तों के उच्च स्तर पर पहुँचा था। इसके अलावा कंपनी के शेयर का 52 हफ्तों का निचला स्तर 29 सितंबर 2015 को 200 रुपये था। (शेयर मंथन, 25 मार्च 2016)