ओमकार स्पेशलिटी केमिकल्स (Omkar Speciality Chemicals) के निदेशक मंडल की आज सोमवार को बैठक हुई है।
इस बैठक में व्यवस्था योजना के तहत कंपनी के साथ लासा लेबोरेटरी, ऊर्ध्वा केमिकल्स, ऋषिचेम रिसर्च, देश केमिकल्स ऐंड लैसा सुपर्गेनेरिक्स के विलय को मंजूरी दे दी गयी।
बीएसई में ओमकार स्पेशलिटी केमिकल्स का शेयर बुधवार 23 मार्च को 172.70 रुपये पर बंद होकर आज सोमवार को मजबूती के साथ 178.00 रुपये पर खुला और 184.80 रुपये के उच्च स्तर तक गया। कारोबार समाप्ति के समय कंपनी के शेयर में 4.10 रुपये या 2.37% की बढ़त के साथ 176.80 रुपये पर सौदे हो रहे थे। (शेयर मंथन, 28 मार्च 2016)