जायडस फार्मा की सहायक कंपनी नेशर फार्मा को अमेरिकी खाद्य और औषधि प्रशासन (यूएसएफडीए) से डेक्सट्रॉम्फेतमिने आईआर दवा की बिक्री की मंजूरी मिल गयी है।
यह दवा सीएनएस उत्तेजक भाग में आता है और यह नेशर में आरऐंडडी की टीम द्वारा विकसित पहला उत्पाद है। इस दवा का उत्पादन यूएसए स्थित उत्पादन यूनिट से किया जायेगा। आईएमएस के आँकड़ों के मुताबिक डेक्सट्रॉम्फेतमिने आईआर दवा की बिक्री 4.06 करोड़ होने का अनुमान है।
बीएसई में जायडस का शेयर बुधवार के 737.60 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज गुरुवार को हल्की गिरावट के साथ 735.00 रुपये पर खुला। करीब 3 बजे कंपनी के शेयर में 5.15 (0.70%) की गिरावट के साथ 732.45 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 31 मार्च 2016)