भारत की सबसे बड़ी एसयूवी निर्माता महिंद्रा ऐंड महिंद्रा ने अपनी नयी एसयूवी नुवोस्पोर्ट को बाजार में उतार दिया है।
नुवोस्पोर्ट की कीमत 7.35 लाख रुपये रखी गयी हैं। नुवोस्पोर्ट क्वांटो की जगह लेगी। नुवोस्पोर्ट में एमगहॉक सीरीज का 1.5 लीटर डीजल इंजन है जो 100 बीएचपी पावर देता है। नुवोस्पोर्ट 6 रंग और 6 वेरिएंट में उपलब्ध है। (शेयर मंथन, 04 अप्रैल 2016)