डेल्टा कॉर्प की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी डेल्टा प्लेशर क्रूज को गोवा सरकार ने उनके पोत एमवी रॉयल फ्लोटेल के परिचालन की अनुमति दे दी है।
कंपनी ने बताया सरकार ने मांडोवी नदी से उनकी अपतटीय कसीनो को स्थानांतरित करने के लिए अपतटीय कसीनो के लाइसेंस को सरकार द्वारा वैकल्पिक साइट को अंतिम रुप देने तक बढ़ा दिया है। इसके साथ कंपनी ने भारतीय गेमिंग और मनोरंजन में अपने नेतृत्व की स्थिति को मजबूत किया है। बीएसई को डेल्टा कॉर्प के शेयर मंगलवार के 69.70 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज बुधवार को बढ़त के साथ 70.45 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 75.30 रुपये तक ऊपर चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 70.40 रुपये तक फिसला। अंत में यह शेयर 4.60 रुपये या 6.60% की बढ़त के साथ 73.15 रुपये पर चल रहा है। कंपनी का मौजूदा बाजार पूंजीकरण 16,07.73 करोड़ रुपये है। वर्तमान में यह शेयर 200 डीमए के ऊपर कारोबार कर रहा है। (शेयर मंथन, 06 अप्रैल 2016)