पीएनसी इन्फ्राटेक (PNC Infratech) को एडीबी द्वारा वित्त पोषित पीडब्ल्यूडी सड़क परियोजना के लिए उत्तर प्रदेश में 120 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
कंपनी को वित्त वर्ष 2015-2016 में 3,972 करोड़ रुपये मूल्य के कुल 7 ठेके मिले हैं।
बीएसई में पीएनसी इन्फ्राटेक का शेयर गुरुवार के 531.00 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज शुक्रवार को बढ़त के साथ 535.00 रुपये पर खुला है। करीब पौने दस बजे कंपनी का शेयर 1.00 रुपये (0.19%) की गिरावट के साथ 530.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 8 अप्रैल 2016)