टाटा कम्युनिकेशन (Tata Communication) को एओन हेविट द्वारा भारत में एओन सर्वश्रेष्ठ नियोक्ता 2016 चुना गया है।
एऑन अपने सर्वश्रेष्ठ नियोक्ता कार्यक्रम के जरिये दुनिया भर में सबसे बेहतर नियोक्ताओं को पहचानता है। एओन सर्वश्रेष्ठ नियोक्ता चुनने के लिए किसी भी कंपनी में कैरियर के अवसरों, नेतृत्व के विकास, आंतरिक संचार प्रक्रियाओं, मजबूत मानव संसाधन नीतियों जैसी चीजों पर ध्यान देती है।
बीएसई में टाटा कम्युनिकेशन का शेयर गुरुवार के 380.85 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज शुक्रवार को मामूली गिरावट के साथ 380.55 रुपये पर खुला है। शुरुआती कारोबार से ही इसमें जारी है। करीब सवा दस बजे कंपनी का शेयर 2.65 रुपये (0.70%) की बढ़त के साथ 383.50 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 8 अप्रैल 2016)