टाटा स्टील (Tata Steel) के खिलाफ यूके में सीरियस फ्रॉड ऑफिस ने जाँच शुरू की है।
टाटा स्टील पर अपने उत्पाद को बेचने से पहले उससे संबंधित फर्जी दस्तावेज इस्तेमाल करने का आरोप है। गौरतलब है कि टाटा स्टील यूके में अपना संयंत्र बेचने वाली है। संयंत्र बेचने से पहले ही कंपनी को झटका लगा है और इसके शेयर भाव में गिरावट आयी है।
बीएसई में टाटा स्टील का शेयर गुरुवार के 323.95 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज शुक्रवार को हल्की गिरावट के साथ 323.00 रुपये पर खुला। करीब सवा तीन बजे कंपनी के शेयर में 1.95 रुपये (0.60%) की गिरावट के साथ 322.00 रुपये पर ही सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 8 अप्रैल 2016)