लॉयड मेटल्स ऐंड एनर्जी (Lloyd Metals & Energy) ने बताया है कि कंपनी ने गढ़चिरोली में स्थित लौह अयस्क खानों का फिर से संचालन शुरू किया है।
इनसे निकलने वाली लौह अयस्क सामग्री भी फैक्ट्री तक पहुँचने लगी है। पट्टे पर मिली इन खानों को अप्रत्याशित घटना के कारण बंद कर दिया गया था। इसके बाद कंपनी के शेयर में 20% की जबरदस्त उछाल आयी है।
बीएसई में लॉयड मेटल्स का शेयर गुरुवार के 25.00 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज शुक्रवार को बढ़त के साथ 25.95 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान इसका उच्च स्तर 30.00 रुपये और निचला स्तर 24.40 रुपये रहा। कारोबार समाप्ति के समय कंपनी के शेयर में 5.00 रुपये (20%) की बढ़त के साथ 30 रुपये पर सौदे हो रहे थे। (शेयर मंथन, 8 अप्रैल 2016)