पोलारिस इंडिया (Polaris India) ने स्नैपडील (Snapdeal) के साथ की साझेदारी

पोलारिस इंडिया ने वहानों की ऑनलाइन बिक्री के लिए स्नैपडील के साथ साझेदारी की है।

कंपनी अब अपने ऑफ रोड और व्यावसायिक वाहनों की बिक्री ऑनलाइन करेगी। कंपनी ऑनलाइन व्यावसायिक वाहनों और स्नोमोबाइल बेचने के अलावा स्नैपडील के मंच पर ऑफ रोड वाहनों की अपनी श्रृंखला की पेशकश करेगी। इस साझेदारी के तहत 18 पोलारिस ऑटोमोबाइल मॉडल की एक श्रेणी स्नैपडील ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगी। (शेयर मंथन, 09 अप्रैल 2016)