कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) ने बताया है कि बैंक की सहायक कंपनी कोटक महिंद्रा (इंटरनेशनल) ने बंसवारा सिंटेक्स में हिस्सेदारी खरीदी है।
कोटक महिंद्रा (इंटरनेशनल), जो कि एक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक है, ने बंसवारा सिंटेक्स के 12,89,556 इक्विटी शेयर 92.69 रुपये प्रति खरीदे हैं। कुल 11.9 करोड़ रुपये मूल्य के ये शेयर बंसवारा सिंटेक्स की कुल चुकता पूँजी के 7.61% हैं।
बीएसई में कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर कल शुक्रवार को 1.85 रुपये (0.28%) की बढ़त के साथ 665.00 रुपये पर बंद हुआ। 52 हफ्तों का इसका उच्च स्तर 21 जुलाई 2015 को 744.45 रुपये और निचला स्तर 29 फरवरी 2016 को 586.50 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 9 अप्रैल 2016)