चोर्डिया फूड प्रोडक्ट्स के निदेशक मंडल की बैठक में बापू गवहाने को कंपनी का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है, जो कि पहले से कंपनी के मुख्य वित्त अधिकारी के रूप में भी कार्यरत हैं।
इसके अलावा डॉ अजीत मंडलेचा को अतिरिक्त निदेशक नियुक्त किया गया है।
बीएसई में चोर्डिया फूड प्रोडक्ट्स (Chordiya Food Products) का शेयर सोमवार के 111.00 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज मंगलवार को बढ़त के साथ 114.00 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान इसका उच्च स्तर 123.00 रुपये और निचला स्तर 114.00 रुपये रहा है। कारोबार समाप्ति के समय कंपनी के शेयर में 8.00 रुपये (7.21%) की बढ़त के साथ 119.00 रुपये पर सौदे हो रहे थे। (शेयर मंथन, 12 अप्रैल 2016)