लार्सन ऐंड टुब्रो (Larsen & Toubro) की सहायक कंपनी एलऐंडटी इन्फोटेक ने प्रारंभिक शेयर बिक्री से संबंधित दस्तावेज दोबारा जमा करवाये हैं।
कंपनी ने मसौदा विवरण पत्र के वापस लेने के एक दिन बाद दोबारा इन दस्तावेजों को जमा करवाया है। एलऐंडटी इन्फोटेक को पहले 1,800-2,000 करोड़ रुपये जुटाने थे मगर अब कंपनी 1,300-1,400 करोड़ रुपये जुटायेगी। इस राशी में कमी करने के कारण ही कंपनी ने मसौदा विवरण पत्र वापस ले लिया था।
बीएसई में लार्सन ऐंड टुब्रो का शेयर मंगलवार के 1,222.55 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज बुधवार को बढ़त के साथ 1,235.00 रुपये पर खुला है। करीब पौने दस कंपनी के शेयर में 22.05 रुपये (1.80%) की बढ़त के साथ 1,244.60 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 13 अप्रैल 2016)