एलऐंडटी फाइनेंस होल्डिंग्स (l&T Finance Holdings) की सहायक कंपनी जुटायेगी गैर-परिवर्तनीय डिबेंचरों से 750 करोड़ रुपये

एलऐंडटी फाइनेंस होल्डिंग्स (l&T Finance Holdings) की सहायक कंपनी एलऐंडटी फाइनेंस सुरक्षित, प्रतिदेय और गैर परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करके 750 करोड़ रुपये जुटायेगी।

इसमें 50 करोड़ रुपये का अतिरिक्त अभिदान भी शामिल होगा।
बीएसई में एलऐंडटी फाइनेंस होल्डिंग्स का शेयर मंगलवार के 73.70 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज बुधवार को बढ़त के साथ 74.30 रुपये पर खुला है। कारोबार के दौरान इसका उच्च स्तर 74.75 रुपये और निचला स्तर 73.80 रुपये रहा है। करीब 1.30 कंपनी के शेयर में 0.50 रुपये (0.68%) की मजबूती के साथ 74.20 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 13 अप्रैल 2016)