ऐक्सिस बैंक (Axis Bank) ने एमसीएलआर में 0.15% की कटौती की है।
भारतीय रिजर्व बैंक ने 5 अप्रैल को ब्याज दरों में कटौती की थी इसी आधार पर ऐक्सिस बैंक ने एमसीएलआर में कटौती की है।
बीएसई में ऐक्सिस बैंक का शेयर मंगलवार के 433.45 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज बुधवार को बढ़त के साथ 439.00 पर खुला है। कारोबार के दौरान इसका उच्च स्तर 444.55 रुपये और निचला स्तर 438.35 रुपये रहा है। करीब 2 बजे कंपनी के शेयर में 10.95 रुपये (2.53%) की मजबूती के साथ 444.40 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 13 अप्रैल 2016)