भारतीय रिजर्व बैंक ने अधिसूचित किया है कि जे.कुमार इन्फ्राप्रोजेक्ट्स (J.kumar Infraprojects) में विदेशी संस्थागत निवेशकों द्वारा विदेशी शेयरधारिता अनुज्ञेय सीमा पार कर चुकी है।
इसके बाद कंपनी के शेयर भाव में 14% से अधिक की जबरदस्त उछाल आयी है।
बीएसई में जे.कुमार इन्फ्राप्रोजेक्ट्स का शेयर मंगलवार के 239.20 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज बुधवार को मजबूती के साथ 247.95 पर खुला है। कारोबार के दौरान इसका उच्च स्तर 279.40 रुपये और निचला स्तर 242.65 रुपये रहा है। कारोबार समाप्ति के समय कंपनी के शेयर में 35.35 रुपये (14.78%) की मजबूती के साथ 274.55 रुपये पर सौदे हो रहे थे। (शेयर मंथन, 13 अप्रैल 2016)