केसोराम इंडस्ट्रीज (Kesoram Industries) ने अपनी सहायक कंपनी कैवेंडिश इंडस्ट्रीज में अपनी पूरी हिस्सेदारी जेके टायर ग्रुप को बेच दी है।
कंपनी के निदेशक मंडल ने 12 सितंबर 2015 को यह हिस्सेदारी बेचने की अनुमति दी थी। इस सौदे के बाद भी कंपनी टायर व्यापार में बने रहने को लेकर प्रतिबद्ध है।
बीएसई में कल बुधवार को केसोराम इंडस्ट्रीज का शेयर 0.51% की गिरावट के साथ 116.80 रुपये पर बंद हुआ। कल इसका उच्च स्तर 120.80 रुपये और निचला स्तर 115.70 रुपये रहा। जबकि 52 हफ्तों का इसका उच्च स्तर 15 अप्रैल 2015 को 146.20 रुपये और इसी अवधि में निचला स्तर 15 जून 2015 को 69.50 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 14 अप्रैल 2016)