रेमको सिस्टम्स (Ramco Systems) की सहायक कंपनी को फिलिपींस में मिली मान्यता

रेमको सिस्टम्स (Ramco Systems) ने बीएसई को बताया है कि रेमको सिस्टम को फिलिपींस में इसकी सहायक कंपनी के रूप में शामिल कर लिया गया है।

रेमको सिस्टम ने इस बाबत कल शुक्रवार को निगमन प्रमाणपत्र प्राप्त कर लिया है।
बीएसई में बुधवार को रेमको सिस्टम्स का शेयर 2.32% की गिरावट के साथ 754.45 रुपये पर बंद हुआ था। बुधवार को कारोबार के दौरान इसका उच्च स्तर 789.40 रुपये और निचला स्तर 751.10 रुपये रहा था। 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 5 अगस्त 2015 को 1,113.00 रुपये और निचला स्तर 20 जनवरी 2016 को 571.20 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 16 अप्रैल 2016)