नेवेली लिगनाइट (Neyveli Lignite) को मिली नाम बदलने की मंजूरी

नेवेली लिगनाइट कॉरपोरेशन को शेयरधारकों से कंपनी का नाम बदलने की मंजूरी मिल गयी है।

कंपनी को अपना नाम नेवेली लिगनाइट कॉपोरेशन से बदल कर एनएलसी इंडिया रखने की मंजूरी विशेष संकल्प वाया पोस्टल बैलट के माध्यम से मिली है। बीएसई में बुधवार 13 अप्रैल को नेवेली लिगनाइट के शेयर 0.65 रुपये या 0.92% की बढ़त के साथ 71.20 रुपये पर बंद हुए। कारोबार के दौरान यह शेयर 71.80 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 70.70 रुपये तक फिसला। 1 मार्च 2016 को यह शेयर 60.35 रुपेय तक नीचे गया था जो इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर है। इसका 52 हफ्तों का उच्च स्तर 94.25 रुपये था। (शेयर मंथन, 16 अप्रैल 2016)