जेबीएफ इंडस्ट्रीज (JBF Industries) की सहायक कंपनी ने किया ओएनजीसी मंगलौर पेट्रोकेमिकल्स के साथ समझौता

जेबीएफ इंडस्ट्रीज (JBF Industries) की सहायक कंपनी जेबीएफ पेट्रोकेमिकल्स ने ओएनजीसी मंगलौर पेट्रोकेमिकल्स के साथ पैरेक्सिलीन की आपूर्ति के लिए समझौता किया है।

इस 10 वर्ष की अवधि वाले समझौते का जेबीएफ इंडस्ट्रीज के शेयर पर साकारात्मक असर पड़ा है।
बीएसई में जेबीएफ इंडस्ट्रीज का शेयर बुधवार के 206.90 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज सोमवार को बढ़त के साथ 210.15 रुपये पर खुला है। करीब पौने 11 बजे कंपनी के शेयर में 7.05 रुपये (3.41%) की बढ़त के साथ 213.95 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 18 अप्रैल 2016)