इंडोवेशन टेक्नोलोजीज (Indovation Technologies) करेगी एलईडी लाइट के उत्पादन के लिए संयंत्र की स्थापना

इंडोवेशन टेक्नोलोजीज (Indovation Technologies) भारत और मोरिशस में एलईडी लाइट के उत्पादन के लिए संयंत्र की स्थापना करेगी।

इंडोवेशन टेक्नोलोजीज एक ताइवानी कंपनी के साथ संयुक्त उद्यम में इन संयंत्रों की स्थापना करेगी।
बीएसई में इंडोवेशन टेक्नोलोजीज का शेयर बुधवार के 69.90 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज सोमवार को बढ़त के साथ 73.35 रुपये पर खुला है, जो कि इसका उच्च स्तर भी रहा है। करीब सवा 1 बजे कंपनी के शेयर में 2.00 रुपये (2.86%) की बढ़त के साथ 71.90 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 18 अप्रैल 2016)