टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) करेगी इक्विटी शेयर आवंटित

टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) ने बीएसई को सूचित किया है कि कंपनी के निदेशक मंडल ने आज सोमवार को हुई अपनी बैठक में इक्विटी शेयर जारी और आवंटित करने के लिए मंजूरी दे दी है।

5 रुपये प्रति इन 24,33,976 इक्विटी शेयरों को कर्मचारी स्टॉक स्वामित्व योजना के तहत आवंटित किया जायेगा।
बीएसई में टेक महिंद्रा का शेयर बुधवार के 470.70 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज सोमवार को बढ़त के साथ 475.00 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान इसका इसका उच्च स्तर 481.65 रुपये रहा है। करीब पौने 2 बजे कंपनी के शेयर में 5.10 रुपये (1.08%) की बढ़त के साथ 475.80 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 18 अप्रैल 2016)