आईएलऐंडएफएस ट्रांस्पोर्टेशन नेटवर्क्स (IL&FS Transportation Networks) की सहायक कंपनी गुजरात रोड ऐंड इन्फ्रास्ट्रक्चर ने 3,000 गैर परिवर्तनीय डिबेंचर आवंटित किये हैं।
10 लाख रुपये प्रति इन 9% रेटेड, सूचीबद्ध, सुरक्षित, प्रतिदेय, गैर-परिवर्तनीय डिबेंचरों को प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर आवंटित किया गया है। कंपनी ने ये डिबेंचर जेपी मॉर्गन सिक्योरिटीज एशिया और जेपी मॉर्गन सिक्योरिटीज इंडिया को आवंटित किये हैं।
बीएसई में आईएलऐंडएफएस ट्रांस्पोर्टेशन नेटवर्क्स का शेयर बुधवार के 78.85 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज सोमवार को बेहद मामूली बढ़त के साथ 78.90 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान इसका इसका उच्च स्तर 82.50 रुपये रहा है। करीब सवा 3 बजे कंपनी के शेयर में 2.40 रुपये (3.04%) की बढ़त के साथ 81.25 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 18 अप्रैल 2016)