बीईएमएमल (BEML) ने ड्रेजिंग कारोबार में रखा कदम

बीईएमएल ने ड्रेजिंग कॉरपोरेशन के साथ एक एमओयू पर हस्ताक्षर किया है।

एमओयू के तहत कंपनी मौजूदा और नये ड्रेजर्र्स को स्वदेशी डीजाइन,विकसित और ड्रेजर्र्स के लिए अतिरिक्त पुरजों का उत्पादन करेगी। बीएसई में बीईएमएल के शेयर सोमवरा को 11.65 रुपये या 1.24% की बढ़त के साथ 952.50 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह शेयर 963 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 931.55 रुपये तक फिसला। पिछले सप्ताह के कारोबार में यह शेयर 963 रुपये तक ऊपर चढ़ा था जबकि नीचे की ओर यह 912 रुपये तक फिसला। (शेयर मंथन, 19 अप्रैल 2016)