खबरों के मुताबिक मॉरगन स्टेनले ने बीएसई में जी लर्न के 21,45,126 शेयरों को खरीद लिया है।
बीएसई में सोमवार को जी लर्न के शेयर 0.85 रुपये या 2.79% की गिरावट के साथ 29.65 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह शेयर 30.90 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 29.50 रुपये तक फिसला। इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर 28.65 रुपये क रहा जबकी 52 हफ्तों का सबसे उच्चा स्तर 46.50 रुपये का रहा था। (शेयर मंथन, 19 अप्रैल 2016)