आईडीएफसी बैंक (IDFC Bank) ने बीएसई को सूचित किया है कि कंपनी की आवंटन और शेयर ट्रांसफर समिति ने 22,23,674 पूर्ण चुकता शेयर आवंटित किये हैं।
10 रुपये प्रति इन शेयरों को कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना के तहत कंपनी के कर्मियों को आवंटित किया गया है। इसके साथ ही बैंक की इक्विटी शेयर पूंजी 33.94 अरब रुपये हो गयी है।
बीएसई में कल सोमवार को आईडीएफसी बैंक का शेयर 0.46% गिरावट के साथ 53.80 रुपये पर बंद हुआ। सोमवार को कारोबार के दौरान इसका उच्च स्तर 54.90 रुपये और निचला स्तर 53.60 रुपये रहा। 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 6 नवंबर 2015 को 73.45 रुपये और निचला स्तर 21 जनवरी 2016 को 43.15 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 19 अप्रैल 2016)