फेडरल बैंक (Federal Bank) के बोर्ड की नामांकन, पारिश्रमिक, नैतिकता और मुआवजा समिति ने 2 रुपये प्रति अंकित मुल्य वाले 1,28,500 इक्विटी शेयर आवंटित किये हैं।
इन शेयरों को बैंक के ही मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंधक निदेशक श्याम श्रीनिवासन को कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना, 2010 के तहत शेयर विकल्प का प्रयोग करने पर आवंटित किया गया है।
बीएसई में कल सोमवार को फेडरल बैंक का शेयर 1.01% की बढ़त के साथ 45.10 रुपये पर बंद हुआ। सोमवार को कारोबार के दौरान इसका उच्च स्तर 45.40 रुपये और निचला स्तर 44.25 रुपये रहा। 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 3 जुलाई 2015 को 79.75 रुपये और निचला स्तर 12 फरवरी 2016 को 41.35 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 19 अप्रैल 2016)