भारतीय नौवहन निगम (Shipping Corporation of India) ने बीएसई को सूचित किया है कि कंपनी ने सिंगापुर की ग्रेटशिप ग्लोबल ऑफशोर सर्विसेज से पुराना मंच आपूर्ति पोत खरीदा है।
इस पोत की क्षमता 3,000 डीडब्ल्यूटी है।
बीएसई में भारतीय नौवहन निगम का शेयर आज बुधवार को पिछले बंद स्तर की तुलना में बिना बढ़त या गिरावट के 73.25 रुपये पर खुला है। कारोबार के दौरान यह 74.85 रुपये के उच्च स्तर तक गया और 73.00 रुपये निचले स्तर तक फिसला। करीब 12 बजे कंपनी के शेयर में 0.35 रुपये (0.48%) की बढ़त के साथ 73.60 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 20 अप्रैल 2016)