खबरों के अनुसार फ्यूचर कंज्यूमर एंटरप्राइजेज (Future Consumer Enterprises) ने मेवा उद्योग में शुरुआत कर दी है।
कंपनी ने कार्मिक फूड ब्रांड के अंतर्गत यह शुरुआत की है। इसके बाद कंपनी के शेयर में मजबूती आयी है।
बीएसई में फ्यूचर कंज्यूमर एंटरप्राइजेज का शेयर सोमवार के 21.35 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज बुधवार को मामूली बढ़त के साथ 21.40 रुपये पर खुला है। कारोबार के दौरान यह 22.15 रुपये के उच्च स्तर तक गया और 20.90 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। करीब सवा 1 बजे कंपनी के शेयर में 0.45 रुपये (2.11%) की बढ़त के साथ 21.80 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 20 अप्रैल 2016)