आईसीआईसीआई बैंक (Icici Bank) ने आईवीआरसीएल के 3.99 करोड़ शेयर खरीद लिये हैं।
इसके साथ ही कंपनी की आईवीआरसीएल में हिस्सेदारी बढ़कर 11.43% हो गयी है।
बीएसई में आईसीआईसीआई बैंक का शेयर सोमवार के 236.75 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज बुधवार को मामूली बढ़त के साथ 238.95 रुपये पर खुला है। कारोबार के दौरान यह 239.40 रुपये के उच्च स्तर तक गया और 234.05 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। करीब पौने 2 बजे कंपनी के शेयर में 0.25 रुपये (0.11%) की बढ़त के साथ 237.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 20 अप्रैल 2016)