स्टोन इंडिया (Stone India) को मिला 28.70 करोड़ का ठेका, शेयर उछला

स्टोन इंडिया (Stone India) को छत्तीसगढ़ सरकार को जैव-शौचालयों की 9090 इकाइयों की आपुर्ति और स्थापना के लिए 28.70 करोड़ का ठेका मिला है।

कंपनी को यह ठेका अपनी सहयोगी कंपनी क्रेनबेरी वेस्टलिंक टी एंड डी के जरिये मिला है। इसके बाद कंपनी के शेयर में उछाल आयी है।
बीएसई में स्टोन इंडिया का शेयर बुधवार के 74.30 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज गुरुवार को बढ़त के साथ 80.00 रुपये पर खुला है। शुरुआती कारोबार के दौरान इसका उच्च स्तर 83.90 रुपये रहा है। करीब 10 बजे कंपनी के शेयर में 7.15 रुपये (9.62%) की बढ़त के साथ 81.45 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 21 अप्रैल 2016)