खबरों के अनुसार भारती एयरटेल (Bharti Airtel) खुले बाजार में सौदे के जरिये अपनी सहायक कंपनी भारती इन्फ्राटेल में 5% से अधिक हिस्सेदारी बेचेगी।
कंपनी की भारती इन्फ्राटेल में इस समय 71.7% हिस्सेदारी है और वर्तमान मूल्य के हिसाब से 5% हिस्सेदारी की कीमत लगभग 56.67 करोड़ डॉलर होगी।
बीएसई में भारती एयरटेल का शेयर बुधवार बंद स्तर की तुलना में आज गुरुवार को बिना बढ़त या गिरावट के 356.50 रुपये पर खुला है। शुरुआती कारोबार के दौरान इसका उच्च स्तर 358.60 रुपये रहा है। करीब 11 बजे कंपनी का शेयर 4.35 रुपये (1.22%) की गिरावट के साथ 352.15 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 21 अप्रैल 2016)