अलेम्बिक फार्मास्यूटिकल्स (ALEMBIC PHARMACEUTICALS) ने 60:40 के अनुपात में ऑर्बिक्युलर के साथ संयुक्त उद्यम समझौता किया है।
कंपनी ने यह समझौता डर्मा उत्पादों के व्यवसायीकरण और विकास के लिए किया है। इस संयुक्त उद्यम का नाम एएलईओआर डर्मास्यूटिकल्स रखा गया है।
बीएसई में अलेम्बिक फार्मास्यूटिकल्स का शेयर बुधवार के 571.45 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज गुरुवार को बढ़त के साथ 579.20 रुपये पर खुला है। कारोबार के दौरान इसका उच्च स्तर 616.00 रुपये रहा है। करीब साढ़े 11 बजे कंपनी के शेयर में 37.85 रुपये (6.62%) की बढ़त के साथ 609.30 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 21 अप्रैल 2016)