दिशमान फार्मास्यूटिकल्स ऐंड केमिकल्स (DISHMAN PHARMACEUTICALS & CHEMICALS) ने बीएसई को सूचित किया है कि कंपनी के निदेशक मंडल ने बोनस शेयर जारी करने की रिकॉर्ड तिथि 3 मई 2016 तय कर दी है।
इसके बाद कंपनी के शेयर में बढ़त हुई है।
बीएसई में दिशमान फार्मास्यूटिकल्स ऐंड केमिकल्स का शेयर गुरुवार के 343.55 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज शुक्रवार को बढ़त के साथ 351.95 रुपये पर खुला है। कारोबार के दौरान इसका उच्च स्तर 357.65 रुपये रहा है। करीब सवा 11 बजे कंपनी के शेयर में 9.30 रुपये (2.71%) की बढ़त के साथ 352.85 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 22 अप्रैल 2016)