ऑयल ऐंड नेचुरल गैस (Oil & Natural Gas) के करीब 10 लाख शेयरों में आज लेन-देन हुई है।
इस लेन-देन का कंपनी के शेयर पर सकारात्मक असर पड़ा और इसमें मजबूती आयी है।
बीएसई में ऑयल ऐंड नेचुरल गैस का शेयर गुरुवार के 212.85 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज शुक्रवार को बढ़त के साथ 213.45 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान इसका उच्च स्तर 217.20 रुपये और निचला स्तर 213 रुपये रहा है। करीब 3 बजे कंपनी के शेयर में 2.85 रुपये (1.34%) की बढ़त के साथ 215.70 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 22 अप्रैल 2016)