जेट एयरवेज को शेयरधारकों से अपने साथ जेटलाइट के प्रस्तावित विलय की मंजूरी मिल गयी है।
शुक्रवार को हुयी निदेशक मंडल की बैठक में यह फैसला लिया गया। जेट एयरवेज ने सहारा एयलाइन्स को अप्रैल 2007 में 1,450 करोड़ रुपये में खरीदा था जिसके बाद इसका नाम सहारा एयरलाइन से बदल कर जेटलाइट रखा गया। बीएसई में जेट एयरवेज के शेयर शुक्रवार को बढ़त के साथ 617 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह 624.90 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 614.50 रुपये तक फिसला। कारोबार समाप्त होने पर कंपनी के शेयर 0.75 रुपये या 0.12% की गिरावट के साथ 615.95 रुपये पर बंद हुआ। इसका 52 हफ्तों का सबसे उच्चा स्तर 796 रुपये का रहा जबकि 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर 248.50 रुपये का रहा था। पिछले सप्ताह के कारोबार में यह शेयर 646.50 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 533.70 रुपये तक फिसला। (शेयर मंथन 23 अप्रैल 2016)