इंजीनियर्स इंडिया बांग्लादेश पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन (बीपीसी) के साथ समझौता किया है।
कंपनी ने यह अनुबंध ईआरएल यूनिट 2 के स्थापना के लिए किया है। इस परियोजना की कुल लागत लगभग 15,000 करोड़ रुपये है। इस परियोजना की स्थापना के बाद रिफाइनिंग क्षमता 4.5 एमएमटीपीए हो जायेगी। बीएसई में इंजीनियर्स इंडिया के शेयर मंगलवार को बढ़त के साथ 183 रूपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह 184 रुपये तक चढ़े जबकि नीचे की ओर 181.50 रुपये तक फिसला। पूर्वाह्न करीब 11.13 बजे कंपनी के शेयर 3 रुपये या 1.66% की बढ़त के साथ 183.50 रुपये पर चल रहा है। इसका 52 हफ्तों का सबसे उच्चा स्तर 252 रुपये का है जबकी 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर 143.25 रुपये का रहा था। (शेयर मंथन, 26 अप्रैल 2016)