खबरों के अनुसार जेएसडब्लू एनर्जी छत्तीसगढ़ में जिंदल स्टील ऐंड पावर से 1000 मेगावाट पावर प्लांट के अधिग्रहण की योजना बना रही है।
कंपनी की आज होने वाली निदेशक मंडल की बैठक में फैसला कर सकती है। इसके अलावा कंपनी आज अपने तिमाही नतीजों की घोषणा भी करेगी। बीएसई में जेएसडब्लू एनर्जी के शेयर मंगलवार 68.20 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज बुधवार को 68.90 रुपये पर खुले। पूर्वाह्न करीब 10.14 बजे कंपनी के शेयर 0.65 रुपये या 0.95% की बढ़त के साथ 68.85 रुपये पर चल रहे है। (शेयर मंथन, 27 अप्रैल 2016)