एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने बीएसई को सूचित किया है कि कंपनी ने कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना के तहत अपने कर्मियों को 10,47,500 इक्विटी शेयर आवंटित किये हैं।
इसके साथ ही बैंक की 2 रुपये प्रति शेयर वाली चुकता पूंजी 5,05,63,73,034 रुपये से बढ़कर 5,05,84,68,034 रुपये हो गयी है।
बीएसई में एचडीएफसी बैंक का शेयर मंगलवार के 1,113.40 रुपये के बंद स्तर की तुलना में बुधवार को मामूली गिरावट के साथ 1,112.00 रुपये पर खुला है। शुरुआती कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 1,120.05 रहा है। करीब पौने 11 बजे कंपनी का शेयर 4.50 रुपये (0.40%) की बढ़त के साथ 1,117.90 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 27 अप्रैल 2016)