रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance industries) ने भिलवाड़ा, राजस्थान आधारित स्टार कोट्स्पिन के साथ रिक्रोन एसएचटी सिलाई धागे की गुणवत्ता में और वृद्धि के लिए समझौता किया है।
दोनों कंपनियाँ मिल कर इसके अनुसंधान और विकास कार्य का प्रबंध करेंगी। इसके अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज स्टार कोट्स्पिन को विपणन और तकनीकी सहायता देगी।
बीएसई में रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर मंगलवार के 1,016.80 रुपये के बंद स्तर की तुलना में बुधवार को बढ़त के साथ 1,019.90 रुपये पर खुला है। कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 1,025.45 रुपये रहा है। करीब 12 बजे कंपनी के शेयर में 5.45 रुपये (0.54%) की बढ़त के साथ 1,022.25 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 27 अप्रैल 2016)