बर्जर पेंट्स इंडिया (Berger Paints India) बेचेगी निप्पॉन पेंट कोटिंग व्यापार

बर्जर पेंट्स इंडिया (Berger Paints India) ने बीएसई को सूचना दी है कि कंपनी अपना निप्पॉन पेंट कोटिंग व्यापार 90 करोड़ रुपये में बेचेगी।

बीएसई में बर्जर पेंट्स इंडिया का शेयर आज कमजोरी के साथ खुला है।
कंपनी का शेयर बीएसई में गुरुवार के 263.35 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज मामूली कमजोरी के साथ 262.70 रुपये पर खुला है। करीब पौने 10 बजे कंपनी का शेयर 6.15 रुपये या 2.34% की गिरावट के साथ 254.20 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 29 अप्रैल 2016)