टीटीके प्रेस्टीज (TTK Prestige) ने रखा होम क्लिनिंग उत्पादों के बाजार में कदम

भारत की सबसे बड़ी रसोई उपकरण ब्रांड कंपनी टीटीके प्रेस्टीज (TTK Prestige) ने होम क्लिनिंग उत्पादों के बाजार में शुरुआत की है।

इस समय होम क्लिनिंग उत्पादों का बाजार लगभग 2,500 करोड़ रुपये का है, जो कि साल दर साल 15%-20% वृद्धि कर रहा है।
बीएसई में टीटीके प्रेस्टीज का शेयर गुरुवार के 4,473.35 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज शुक्रवार को बढ़त के साथ 4,515.00 रुपये पर खुला है, जो कि कारोबार के दौरान इसका उच्च स्तर भी रहा। कारोबार समाप्ति के समय कंपनी के शेयर में 4.65 रुपये (0.10%) की बढ़त के साथ 4,478.00 रुपये पर सौदे हो रहे थे। (शेयर मंथन, 29 अप्रैल 2016)