दिल्ली में सीएनजी के एकमात्र रिटेलर इंद्रप्रस्थ गैस (Indraprastha Gas) ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर में वाहनों में सीएनजी भरने के लिए 2016 के पहले चार महीनों में ईंधन की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए रिकार्ड 72 सीएनजी केन्द्रों की स्थापना की है।
इन 72 केन्द्रों में से 51 दिल्ली और 21 एनसीआर के ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में स्थापित किये हैं। उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार दिल्ली-एनसीआर में ऐसे 104 केन्द्र स्थापित किये जाने हैं, जिनमें से 90 केन्दों को स्थापित करने की जिम्मेदारी इंद्रप्रस्थ गैस को सौंपी गयी है।
बीएसई में इंद्रप्रस्थ गैस का शेयर कल सोमवार के 582.90 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज मंगलवार को बढ़त के साथ 588.00 रुपये पर खुला है। मगर शुरुआती कारोबार से ही इसमें गिरावट जारी है। करीब पौने 11 बजे कंपनी के शेयर में 5.10 रुपये (0.87%) की गिरावट के साथ 577.80 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 03 मई 2016)