रोल्टा इंडिया (Rolta India)को यूके पावर नेटवर्क्स से मिला ठेका, शेयर 12.83% उछले

रोल्टा इंडिया को यूके पावर नेटवर्क्स से मल्टी-ईयर मल्टी-मिलियन पाउंड जीआईएस ठेका मिला है।

बीएसई में रोल्टा इंडिया के शेयर आज मंगलवार को बढ़त के साथ 77.5 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 88.60 रुपये तक ऊपर चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 76.60 रुपये तक फिसला। पूर्वाह्न करीब 11.53 बजे कंपनी के शेयर 9.85 रुपये या 12.83% की बढ़त के साथ 86.60 रुपये पर चल रहा है। इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर 66.90 रुपये का रहा था। वहीं 52 हफ्तों का सबसे उच्च स्तर 131.80 रुपये रहा। कंपनी का मौजूदा बाजार पूंजीकरण 1249.23 करोड़ रुपये है। वर्तमान में यह शेयर 200 डीएमए के ऊपर कारोबार कर रहा है। (शेयर मंथन, 03 मई 2016)