इंडियन ऑयल (Indian oil) ने बीएसई को सूचित किया है कि भारत सरकार ने कंपनी के 10 रुपये प्रति वाले 1,21,39,762 इक्विटी शेयर जारी किये हैं।
भारत सरकार ने इन शेयरों को कंपनी के योग्य कर्मियों को 5% छूट के साथ 367.65 रुपये प्रति शेयर जारी किया है।
बीएसई में इंडियन ऑयल का शेयर कल सोमवार के 426.15 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज मंगलवार को गिरावट के साथ 422.50 रुपये पर खुला है। कारोबार के दौरान इसका उच्च स्तर 426.60 रुपये और निचला स्तर 419.55 रुपये रहा है। करीब पौने 1 बजे कंपनी के शेयर में 5.10 रुपये (1.20%) की गिरावट के साथ 421.05 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 03 मई 2016)